Poems on Raksha Bandhan in Hindi

रक्षाबंधन त्योहार नहीं है। यह भाई बहन का एक दूसरे के प्रति प्यार का प्रतीक है। जिसमें ना सिर्फ भाई रक्षा का वादा करता है साथ ही बहन भी उसके रक्षा का वादा करती है। यह त्योहार भाई बहन के बीच का प्यार है।

रक्षाबंधन पर 7 कविता हिंदी में | 7 Poems on Raksha Bandhan in Hindi

1. रहूं सदा मैं साथ तेरे बहन

है तुमसे रहा यह मेरा वादा बहन,
रहूं सदा मैं साथ तेरे बहन,
एक आंच भी ना आने दूँ तुम पर,
यह वचन रहा मेरा तुमसे बहन।

मैं भाई भी हूँ!
मैं दोस्त भी हूँ!
मैं पिता भी हूँ तुम्हारा,
तुम हम सब की लाड़ो हो,
तुमको लाड से पाला है मैंने,
तुम मेरे हाथ की पली हो,
तुम मेरी बिटिया हो बहन।

तेरी आँख कभी नम न हो,
तुझे कभी कोई गम न हो,

दुनिया की खुशी तेरे कदमो में रहे,
तेरे राह में कोई अड़चन न रहे,
खुशियाँ तेरी आंगन की चमक हो,

रौशन तेरा गुलशन सदा रहे,
है सदा सुरक्षित तू मेरी बहना,
यह अरदास मेरी है रब से,

है तुमसे रहा यह मेरा वादा बहन,
रहूं सदा मैं साथ तेरे बहन।

2. अपने संग खुशियाँ लाती राखी

हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी,

रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी,

बहन के रक्षा के वादों की राखी,
लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी,

इस कामना से सजा के यह थाली,
माथे पर तिलक लगा कर बहना,

भाई संग खुशियाँ मनाती है,
बहनों के दिल को भाती राखी,

भाई को अनमोल बनाती राखी,
रक्षा का अटूट विश्वास है राखी,

हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी।

3. कहने को ये धागों का त्यौहार

कहने को ये धागों का त्यौहार,
रिश्तों का है अनमोल उपहार,

वचन दिया है, भाई ने बहन को,
बन रक्षा कवच साथ निभाने का,

सजा कर थाल राखी और मिठाई से,
बहन जब भाई को तिलक लगाती है,

शगुन में ढेरों उपहार और सौगातों संग,
जीवन भर रक्षा का वादा पाती है,

तोड़े से ना टूटे दिलों का ये बंधन,
सारी दुनिया कहती है हैप्पी रक्षाबंधन।।

4. राखी आई!

राखी आई, राखी आई!
हर घर ढ़ेरों खुशियाँ लाई!

बच्चों में एक हलचल है,
किसकी कितनी हुई कमाई!

चंदन, रोली और मिठाई से सजी थाल लिए,
नन्ही बहना कहती है आओ भाई तुझे मैं राखी बांधू।

भाई ने राखी बंधवाई फिर बहन को दी मिठाई,
साथ ही साथ दिए प्यारे प्यारे तोहफे।

बच्चे-बड़ों ने मिलकर रक्षाबंधन साथ मनाया।
भाई-बहन के प्यार का त्यौहार सब ने मिलकर साथ मनाया।

राखी आई, राखी आई!
हर घर ढेरों खुशियाँ लाई!

5. क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे

क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे,
अपनी बहन को तुम इतना सशक्त बनाओगे?

मैं अपनी रक्षा खुद करूं, इतना बहादुर बनाओगे,
जरूरत पढ़ने पर शस्त्र उठा सकूं, क्या मेरी ढाल बन पाओगे?

तुम साथ मेरा ऐसा देना, कि मैं साथ दे सकूं औरों का,
तुम नींव मेरी मजबूत रखो, मैं साथ बन सकूं औरों का।

गिर कर मुझको उठने देना, क्या ऐसी रक्षा करोगे तुम,
अपना रास्ता खुद खोज सकूं, क्या ऐसे साथ दोगे तुम?

आजादी की सांस ले सकूं, अपने सपनों को उड़ान दे सकूं,
क्या मेरी हर उड़ान के पंख बन पाओगे तुम?

भैय्या इस राखी में लेना है तुझसे यह वादा,
चाहे कितनी भी मुश्किल आए हमेशा साथ तुम्हारा होगा।

क्या भैय्या तुम मुझसे एक वादा निभाओगे,
अपनी बहन को तुम इतना सशक्त बनाओगे?

6. सारे जग में एक ही रिश्ता

सारे जग में एक ही रिश्ता सबसे सच्चा होता है।
भाई-बहन के रिश्ते सा न दूजा रिश्ता होता है।।

स्नेह का धागा जब बहन भाई की कलाई में बाँधती है।
इस धागा के रूप में वो विश्वास अपना बांधती है।।

भाई भी जब अपना हाथ बहन के सर पर रखता है।
फिर जीवन भर अपनी बहन को सबसे आगे रखता है।।

राखी का त्यौहार जब आता है वो बातें भी याद है।
वो बचपन भी याद आता है वो नोकझोक याद आती है।।

वो भाई है जो तंग करे बहना को सबसे ज्यादा।
पर यह सच है कि उससे ज्यादा प्यार कोई नहीं कर सकता।।

स्वभाव में बनता है कठोर अंदर से भावुक कोमल मन।
हर मनमानी करने देता है और कहता अब और नहीं।।

यह रिश्ता कितना प्यारा, बाकि सब से न्यारा है।
जिसको भी यह सौभाग्य मिला, उसको धागे का मूल्य पता।।

सारे जग में एक ही रिश्ता सबसे सच्चा होता है।
भाई-बहन के रिश्ते सा न दूजा रिश्ता होता है।।

7. भैय्या तेरी कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हूँ

भैय्या तेरी कलाई पर रक्षा का धागा बांधती हूँ
तेरी लंबी उम्र की ईश्वर से दुआ मैं मांगती हूँ।

सौभाग्य मेरा है भैय्या यह,
तुझको पा कर धन्य हूँ मैं।

तू परछाई बनकर साथ रहा,
यह बात मैं भी जानती हूँ।

मेरे राह के काटों को,
तूने अपनी ओर मोड़ लिया।

जब-जब टूट कर बिखरी हूँ,
तूने आकर फिर जोड़ दिया।

यह रीति बनी बिटिया के लिए,
एक दिन घर छोड़ कर जाना है।

तुमने न पराया किया मुझे,
मेरी हिम्मत बनकर साथ रहे।

तुम में बसते हैं माता-पिता,
तुझमें ही मेरा संसार है।

Wishes:

Raksha Bandhan Messages for sisters in Hindi

Raksha Bandhan Messages for brothers in Hindi

Raksha Bandhan wishes and quotes in Hindi

60+ Raksha Bandhan Status Message Images for free

Raksha Bandhan Special Page

40+ Raksha Bandhan Wishes in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Scroll to Top